Advertisement
डीसी ने मांगी बूथ एजेंटों की सूची
गिरिडीह : मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित चेंबर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीसी ने कार्यक्रम की जानकारी दी. कहा कि सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर इसकी सूची उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि […]
गिरिडीह : मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित चेंबर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीसी ने कार्यक्रम की जानकारी दी. कहा कि सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर इसकी सूची उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. 14 अक्तूबर तक दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे. कोई भी व्यक्ति जो 01.01.2016 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं, वे प्रपत्र छह में नाम जोड़ने के लिए अपना आवेदन बीएलओ, अंचलाधिकारी या इआरओ कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
मौके पर ये थे मौजूद
बैठक में सदर एसडीओ नमिता कुमारी, डीएसओ रामचंद्र पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, झाविमो जिला संयोजक महेश राम, राजद जिलाध्यक्ष गिरेंद्र यादव, सीपीआइएम के ओमप्रकाश रमन व बसपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार दास आदि थे.
16 नवंबर तक होगा दावा आपत्ति का निष्पादन
डीसी कहा कि दावा आपत्ति का निष्पादन 16 नवंबर तक होगा और 01.01.2016 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. डीसी ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया. इस दौरान प्रतिनिधियों ने कार्य में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया. उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रारूप उपलब्ध करा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement