इसरी बाजार : डुमरी प्रखंड के पारा शिक्षकों ने भी घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम की सफलता को लेकर डुमरी डाक बंगला परिसर से मोटरसाइकिल रैली निकाली. इसका नेतृत्व पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल ने किया. रैली की शक्ल में पारा शिक्षक डुमरी, घुजाडीह, जामतारा व बस पड़ाव होते हुए इसरी बाजार पहुंचे. इस दौरान डुमरी डाक बंगला परिसर में नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी.
पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण आज पारा शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय अपने हक के लिए आंदोलन करने को मजबूर है. 22 अगस्त से मुख्यमंत्री निवास के सामने घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम शुरू किया जायेगा और मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डीलचंद महतो, प्रखंड सचिव शमीम इकबाल, भोलाराम क्रांति, टेकोचंद महतो, बालेश्वर महतो, सहदेव यादव, शमीम अंसारी, सुदिव्य कुमार पांडेय, प्रेमचंद महतो, मंगल महतो, सुरेश महतो, विनोद रविदास, जानकी महतो, हुलास महतो आदि थे.