Advertisement
चार पुलिस अफसरों पर गिरी गाज
गिरिडीह : कामें लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ एसपी कुलदीप द्विवेदी ने सख्त कदम उठाया है. सोमवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में लापरवाही पर चार अनुसंधान कर्ताओं पर गाज गिरी.उनके निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, जबकि कई पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को पुलिस लाइन में […]
गिरिडीह : कामें लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ एसपी कुलदीप द्विवेदी ने सख्त कदम उठाया है. सोमवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में लापरवाही पर चार अनुसंधान कर्ताओं पर गाज गिरी.उनके निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, जबकि कई पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी ने पदाधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षात्मक बैठक की. सभी पुलिस पदाधिकारियों से महीने भर के काम का हिसाब लिया. कहा गया कि अनुसंधान समय पर हो और कांडों का निष्पादन भी जल्द से जल्द किया जाय. उन्होंने नक्सल, आर्थिक अपराध को लेकर भी आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिया. इस दौरान बैठक में देर से पहुंचने वाले निमियाघाट थाना प्रभारी, देवरी थाना प्रभारी, पीरटांड़ थाना प्रभारी समेत चार प्रभारियों को बैठक से बाहर कर दिया.
पुराने दंगाई का निकलेगा डाटा : एसपी ने बैठक में कहा कि सभी थानेदार वैसे लोगों के वर्तमान गतिविधि की जानकारी इकट्ठा करें जो पूर्व में दंगा में शामिल रहे हों. ऐसे लोग अभी क्या कर रहे हैं और इनकी कार्यशैली क्या है, यह सारा डाटा जल्द से जल्द मुहैया कराया जाये. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग यदि अभी भी माहौल को खराब करने के प्रयास में लगे हुए हैं तो इनलोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाये. ऐसे लोगों का रिपोर्ट 15 से 20 दिनों के अंदर सुपुर्द करने का निर्देश एसपी ने दिया है.
ये थे मौजूद : बैठक में एएसपी कुणाल, डीएसपी शंभु कुमार सिंह, विजय आशीष कुजूर, एसडीपीओ राजकुमार मेहता, पुलिस निरीक्षक अमरनाथ, विनय कुमार सिंह, कपिलदेव पोद्दार, रामेश्वर उरांव, थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा, अजय कुमार साहू, राजीव कुमार, नीरज सिंह, पृथ्वी सेन दास, सुरेंद्र सिंह, केएन सिंह, एनके प्रसाद, केदारनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.
कॉमन डाइनिंग हॉल बनाने का निर्देश
बैठक के दौरान एसपी श्री द्विवेदी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थाना में कॉमन डाइनिंग हॉल बनायें और इसी हॉल में सभी जवानों के भोजन करने की व्यवस्था की जाये. एसपी ने नगर थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा की सरहाना की. दरअसल नगर थाना प्रभारी ने थाना के एक कमरे में दूसरे जिलों से आने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की है. थाना प्रभारी के इस व्यवस्था की तारीफ एसपी ने की.
सड़क जाम की हो वीडियोग्राफी
बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि छोटी-छोटी बातों पर भी कुछ लोगों द्वारा सड़क जाम कर दिया जाता है. इस जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जब भी कहीं पर किसी के द्वारा सड़क जाम की जाये तो सबसे पहले जाम स्थल की वीडियो रिकॉर्डिग करना आवश्यक है. वीडियो रिकॉर्डिग के अलावा मार्ग को बाधित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी थानेदार करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement