23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर परिस्थिति से पुलिस निपटने को तैयार : एसपी

पुलिस लाइन मैदान व कार्यालय में एसपी ने किया झंडोत्तोलन गिरिडीह. पुलिस लाइन स्थित मैदान व कार्यालय में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गिरिडीह एसपी कुलदीप द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सलामी दी. सबसे पहले पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. मैदान में एसपी श्री द्विवेदी ने सार्जेट के […]

पुलिस लाइन मैदान व कार्यालय में एसपी ने किया झंडोत्तोलन

गिरिडीह. पुलिस लाइन स्थित मैदान व कार्यालय में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गिरिडीह एसपी कुलदीप द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सलामी दी.
सबसे पहले पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. मैदान में एसपी श्री द्विवेदी ने सार्जेट के साथ सलामी गार्ड का निरीक्षण किया.
एसपी ने कहा कि पुलिस नक्सल प्रभावित जिला की चुनौतियों का सामना करना जानती है. मौके पर डीसी उमाशंकर सिंह, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, डीडीसी वीरेंद्र भूषण, एसडीओ नमिता कुमारी, एएसपी कुणाल, डीएसपी विजय आशिष कुजूर, डीएसपी शंभु कुमार सिंह, राजकुमार मेहता, पुलिस निरीक्षक अमरनाथ, नगर थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा, मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, अनि रुखसार अहमद, पुलिस मेंस एसोसिएशन के बबलू पासवान, नगेंद्र दुबे, अमित कुमार, वार्ड पार्षद बाबुल गुप्ता आदि मौजूद थे.
शहीदों के परिजनों को सम्मान : पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नक्सली वारदात समेत अन्य घटना में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. एसपी, एएसपी, तीनों डीएसपी ने संयुक्त रूप से शाल ओढ़ाकर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. पुलिस लाइन मैदान में ही पुलिस अधिकारियों ने परेड में शामिल पुलिस जवान, होमगार्ड जवान, सरकारी और निजी स्कूल के छात्रों को भी सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें