गिरिडीह/पीरटांड़ : शुक्रवार की सुबह हुई मूसलधार बारिश के कारण शहरी क्षेत्र के धरियाडीह में संजीत कुमार शर्मा का मकान गिर गया. इस घटना में घर की महिला सदस्य नमिता देवी को चोट लगी है.
बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश के दौरान अचानक मकान ढहने लगा. किसी तरह वे लोग घर से निकल सके.
लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. इधर पीरटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के करपरडीह गांव में भारी बारिश से धनेश्वरी देवी का मकान गिर गया. धनेश्वरी देवी व उनके पुत्र देवकी दास ने बताया कि गुरुवार की रात हुई बारिश के दौरान परिवार के सभी लोग सोये हुए थे. इसी बीच घर गिरने पर लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. कौलेश्वर दास ने बताया कि वह काफी गरीब है.