Advertisement
स्कूलों में पकड़ी गयीं कई गड़बड़ियां
जतायी चिंता. झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने किया निरीक्षण, स्थिति देख बिफरी गिरिडीह : झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने शुक्रवार को कई आवासीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई गड़बड़ियां पकड़ीं. खरगडीहा आवासीय विद्यालय में बच्चों के बीच आठ वर्षो से मच्छरदानी, कंबल व लैंप का वितरण नहीं किये जाने पर […]
जतायी चिंता. झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने किया निरीक्षण, स्थिति देख बिफरी
गिरिडीह : झारखंड विधानसभा की विशेष समिति ने शुक्रवार को कई आवासीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई गड़बड़ियां पकड़ीं. खरगडीहा आवासीय विद्यालय में बच्चों के बीच आठ वर्षो से मच्छरदानी, कंबल व लैंप का वितरण नहीं किये जाने पर चिंता जतायी और दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की.
पीरटांड़, खरगडीहा व प्रतापपुर अनुसूचित जाति विद्यालय के छात्रावास की स्थिति देख टीम के सदस्य बिफर पड़े. समिति ने जिला मुख्यालय में अनुसूचित जाति (बालक व बालिका) के लिए नया आवासीय विद्यालय खोलने की अनुशंसा की.
सदस्यों ने सिविल सजर्न को आवासीय विद्यालय में प्रत्येक सप्ताह कैंप लगाने और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी रिपोर्ट विशेष समिति को भेजने की भी बात कही. शौचालय की स्थिति खराब मिलने पर समिति ने सीसीएल के पदाधिकारी को तलब किया. सीसीएल सिविल विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर उज्जवल सिंह से शौचालय निर्माण की जानकारी ली.
समिति ने पीरटांड़ प्रखंड में नया कस्तूरबा विद्यालय बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश भी संबंधित अभियंता को दिया. इसके बाद समिति अजीडीह स्थित जमुआ कस्तूरबा विद्यालय पहुंची और वहां की वस्तुस्थिति का भौतिक सत्यापन भी किया.
अधिकारियों से योजनाओं की ली जानकारी
बाद में समिति ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान समिति के सदस्य पत्रकारों से भी मुखातिब हुए. सदस्यों ने स्कूलों के निरीक्षण के बारे में जानकारी दी. मौके पर जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, डाल्टनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया, स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान व भाजपा नेत्री संजु देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement