25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से दो घर ढहे व कुआं धंसा

तिसरी/राजधनवार/बेंगाबाद : दो दिनों से हो रही बारिश कई जगहों पर लोगों के तबाही लेकर आयी. तिसरी में एक कुआं ढह गया. वहीं राजधनवार और बेंगाबाद में दो घर ढह गये. तिसरी हटिया तालाब के पास बने सरकारी कुआं के ढहने से हटिया घोड़वा हटियाटांड़ के 40 घरों में पेयजल संकट गहरा गया है. ग्रामीणों […]

तिसरी/राजधनवार/बेंगाबाद : दो दिनों से हो रही बारिश कई जगहों पर लोगों के तबाही लेकर आयी. तिसरी में एक कुआं ढह गया. वहीं राजधनवार और बेंगाबाद में दो घर ढह गये. तिसरी हटिया तालाब के पास बने सरकारी कुआं के ढहने से हटिया घोड़वा हटियाटांड़ के 40 घरों में पेयजल संकट गहरा गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि करीब 20 वर्ष पूर्व यहां सरकारी कुएं का निर्माण कराया गया था. इसके धंस जाने से पेयजल की किल्लत हो गयी है. गांव में लगा चापाकल भी वर्षो से खराब पड़ा है. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू वर्णवाल ने बीडीओ मो क्यूम अंसारी को आवेदन देकर घोड़वा हटियाटांड़ में पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की है.
ग्रामीण मनोहर सिंह, जीतू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, पप्पू रविदास, राजेश राम, अशोक राम, रंजीत राम, होरिल राम, वासुदेव मोदी, गोलू कुमार, सुबोध गुप्ता, मनोज गुप्ता, गोविंद राम, राजू रविदास ने अविलंब पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है. इधर बीडीओ मोक्यूम अंसारी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में स्थानीय मुखिया व पंचायत सचिव को 13वें वित्त की शेष राशि से कूप की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में नये कूप के निर्माण को लेकर भी योजना बनायी जायेगी. उधर, धनवार के पांडेयडीह में सोमवार शाम बारिश के दौरान उपेंद्र शर्मा का कच्च मकान ढह गया. मकान गिर जाने से उनके परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. परिवार में सात सदस्य हैं. भुक्तभोगी ने अंचलाधिकारी धनवार को आवेदन देकर आपदा राहत से मदद की गुहार लगायी है.
आवेदन में कहा गया है कि सोमवार रात 2.30 बजे जब सभी सो रहे थे, इसी दौरान उनके कच्चे खपरैल के घर का बाहरी कमरा ढह गया. संयोग से उस कमरे में कोई नहीं सोया था. लेकिन इस घटना में कमरा, दरवाजा और उसमें रखे हजारों रुपये के घरेलू सामान बर्बाद हो गये. सीओ अनिल कुमार ने जांच कर आगे की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिया है.
वहीं बेंगाबाद प्रखंड के घुटिया गांव में मंगलवार को बारिश रणधीर गुप्ता का मिट्टी का घर ढह गया. बताया कि अहले सुबह तेज बारिश के दौरान अचानक बारिश का पानी घर में घुसने लगा और खपरैल का मकान गिर गया. झामुमो नेता पाचू शर्मा ने बीडीओ से पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत सहयोग की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें