21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना दें, कानून को हाथ में न लें : सिन्हा

गिरिडीह : गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल थाना में सोमवार को पुलिस व विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. मौके प कई प्रबुद्ध लोग भी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह व थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने की. इस दौरान कहा गया कि जिले में बच्च […]

गिरिडीह : गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल थाना में सोमवार को पुलिस विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. मौके कई प्रबुद्ध लोग भी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने की. इस दौरान कहा गया कि जिले में बच्च चोर की अफवाह फैली हुई है.

इस पर रोक लगाने के लिए जनप्रतिनिधि अपने तरफ से अपनेअपने पंचायत वार्ड में जागरूकता अभियान चलाये. लोगों को यह बताया जाय कि जिले में बच्च चोर की बात कोरी अफवाह है. अभी तक एक भी घटना नहीं हुई है. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अपनेअपने इलाके में जाकर लोगों को समझाया जाय.

जरूरत पड़े तो पुलिस के साथ ग्रामीणों की बैठक करायी जाय. थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने कहा कि संदिग्ध लोगों की कोई सूचना हो तो सीधा पुलिस को बताया जाय. कानून को हाथ में लेने का प्रयास कोई नहीं करे. उन्होंने कहा कि पुलिस सजग है और इस मामले को लेकर सतर्कता भी बरती जा रही है. इस मौके पर अवर निरीक्षक उपेंद्र रजक, सअनि सुनील सिंह, जिप सदस्य प्रमिला मेहरा, मुखिया राजू रजक, जितेंद्र पांडेय, अली हसन, मो. शमशेर के अलावा हरगौरी साहू छक्कु, मनोज शर्मा, अशोक दास, मो फरीद, सुरेंद्र गोप आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें