गांडेय : बीते दिनों गांडेय थाना क्षेत्र के परमाडीह में आहूत सेविका चयन को ले हुई आमसभा के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए बीडीओ ने कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में बीडीओ केके मुंडू ने कहा है कि परमाडीह आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के चयन को ले आमसभा की जा रही थी.
इस क्रम में झाविमो नेता मो. शाकिर समेत कुछ लोगों ने सेविका के चयन प्रक्रिया के क्रम में बाधा डालने का काम किया. बीडीओ के लिखित शिकायत पर थाना प्रभारी ने कांड संख्या 85/13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
आरोप झूठा : इधर झाविमो नेता मो. शाकिर ने कहा कि चुनाव के दौरान नियमों की अनदेखी की जा रही थी. बीडीओ चयन स्थल पर चयनित आवेदिका की घोषणा नहीं कर रहे थे. उन्होंने स्थल पर ही घोषणा करने की मांग की तो उन पर बाधा डालने का झूठा आरोप लगा दिया गया.