Advertisement
डुमरी में शीघ्र चालू होगा आइटीआइ
डुमरी : डुमरी में जल्द ही आइटीआइ की पढ़ाई शुरू होगी. यह बात श्रम नियोजन व प्रशिक्षण सचिव राहुल शर्मा ने कही. वह गुरुवार को डुमरी पैक्स व कुलगो में बने नवनिर्मित आइटीआइ भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आइटीआइ खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों काफी लाभ […]
डुमरी : डुमरी में जल्द ही आइटीआइ की पढ़ाई शुरू होगी. यह बात श्रम नियोजन व प्रशिक्षण सचिव राहुल शर्मा ने कही. वह गुरुवार को डुमरी पैक्स व कुलगो में बने नवनिर्मित आइटीआइ भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आइटीआइ खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों काफी लाभ मिलेगा. सरकार डुमरी के आइटीआइ को किसी सरकारी कंपनी व औद्योगिक घराने को सौंप कर चालू कराने के लिए प्रयासरत है.
डुमरी अनुमंडल कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक के बाद सचिव श्री शर्मा डुमरी पैक्स पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त उमाशंकर सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुमार भी उनके साथ थे. विभागीय सचिव ने पैक्स के प्रबंधक हीरामणि राम से पैक्स के क्रियाकलाप के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान कई जरूरी निर्देश भी दिये. इसके बाद वे उपायुक्त उमाशंकर सिंह के साथ कुलगो पहुंचे और नवनिर्मित आइटीआइ भवन का निरीक्षण किया. अधिकारियों को निर्देश भी दिये. मौके पर डुमरी के बीडीओ मनोज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राहुल देव, प्रभारी कृषि पदाधिकारी भरत मांझी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement