23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत की खबर पर पहुंचे झाविमो नेता राजेश मंडल को बोलेरो ने कुचला

आक्रोशित लोगों ने 407 वाहन को फूंका त्नकी सड़क जाम देर रात तक मचा रहा कोहराम सरिया/बगोदर/गिरिडीह : बिरनी प्रखंड के छोटकी बंगला के पास 407 की चपेट में आकर छोटकी सरिया निवासी संतोष यादव की मौत हो गयी, विरोध में घटनास्थल पर पहुंचे झाविमो नेता राजेश मंडल को भी एक बोलेरो ने कुचल दिया, […]

आक्रोशित लोगों ने 407 वाहन को फूंका त्नकी सड़क जाम
देर रात तक मचा रहा कोहराम
सरिया/बगोदर/गिरिडीह : बिरनी प्रखंड के छोटकी बंगला के पास 407 की चपेट में आकर छोटकी सरिया निवासी संतोष यादव की मौत हो गयी, विरोध में घटनास्थल पर पहुंचे झाविमो नेता राजेश मंडल को भी एक बोलेरो ने कुचल दिया, उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद भीड़ उग्र हो गयी और 407 को आग के हवाले कर दिया.
घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. लोगों ने सरिया-बिरनी सड़क को जाम कर दिया. लोगों का आक्रोश देखकर पुलिस भी पीछे हट गयी. देर रात खबर लिखे जाने तक पूरे इलाके में सैकड़ों की तादाद में लोग जमे हुए हैं.
कैसे घटी घटना : गुरुवार को शाम चार बजे ग्रामीण युवक संतोष यादव मोटरसाइकिल से छोटकी सरिया जा रहा था, इस दौरान बंगला के पास सीमेंट लदे 407 ने उसे कुचल दिया. लोगों ने इसकी सूचना झाविमो के किसान मोरचा की केंद्रीय कमेटी के सचिव राजेश मंडल को दी.
मंडल की पत्नी रजनी कौर जिप सदस्य हैं. रात करीब आठ बजे श्री मंडल घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से बात कर रहे थे. घटना के विरोध में सड़क जाम करने की तैयारी की जा रही थी, तभी तेज गति से आ रही बोलेरो ने श्री मंडल को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, दोहरी सड़क दुर्घटना की खबर पाकर काफी संख्या में लोग जुट गये और सड़क जाम कर दी.
श्री मंडल की जिप सदस्य पत्नी रजनी कौर को इसकी जानकारी दी गयी. मौके पर रजनी पहुंचीं तो मौहाल गमगीन हो गया. आक्रोशित लोगों का गुस्सा पुलिस प्रशासन पर फूट पड़ा. रात 10 बजे तक काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमे थे. वे दोनों वाहन व चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे.
घटना की खबर पाकर बिरनी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, बीडीओ विजय कुमार समेत कई पदाधिकारी पहुंचे, पर लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. वे मृतकों के परिजनों को मुआवजा और दोनों वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार का कहना है की घटना को अंजाम देने वाले बोलेरो को पकड़ लिया गया है, हालांकि चालक फरार है.
बाबूलाल मरांडी ने की जांच की मांग
गिरिडीह : झाविमो नेता राजेश मंडल की मौत पर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है. उन्होंने लोगों से धैर्य से काम लेने की अपील की. श्री मरांडी ने फोन पर एसपी कुलदीप द्विवेदी से मामले पर बात की. कहा कि राजेश मंडल जनमुद्दों को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे. इस कारण वे कई लोगों की आंखों की किरकिरी बने हुए थे. यह महज हादसा है या हत्या, इसकी जांच होनी चाहिए. एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
सरिया-बगोदर व बिरनी बंद की घोषणा
झाविमो और भाकपा माले ने शुक्रवार को बगोदर-सरिया और बिरनी बंद की घोषणा की है. माले नेता मनोज भक्त ने घटना को दुखद बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है. झाविमो नेता की मौत पर नुनूलाल मरांडी, महेश राम, नवीन सिन्हा, अर्जुन मंडल, सुरेश मंडल, नीरज चौधरी, राजेश जायसवाल आदि ने शोक जताया है.
जिप सदस्य की हालत बिगड़ी
घटना के बाद से मृतक की पत्नी सह जिप सदस्य रजनी कौर की तबीयत बिगड़ गयी है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. परिजन किसी तरह उन्हें संभाल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें