23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवारा में नाबालिग से गैंग रेप

चंदवारा (कोडरमा) : चंदवारा के महुआदोहर जंगल में मंगलवार को दो लोगों ने बनारस की नाबालिग लड़की से गैंग रेप किया. दोनों लोग 15 वर्षीया युवती को झांसा देकर यहां ले आये थे. पुलिस ने एक आरोपी दुलो साव (50) को गिरफ्तार किया है. वह डेबो दर्जीचक थाना चौपारण जिला हजारीबाग का निवासी है. दूसरा […]

चंदवारा (कोडरमा) : चंदवारा के महुआदोहर जंगल में मंगलवार को दो लोगों ने बनारस की नाबालिग लड़की से गैंग रेप किया. दोनों लोग 15 वर्षीया युवती को झांसा देकर यहां ले आये थे. पुलिस ने एक आरोपी दुलो साव (50) को गिरफ्तार किया है.

वह डेबो दर्जीचक थाना चौपारण जिला हजारीबाग का निवासी है. दूसरा आरोपी बलदेव साव (60) फरार है. वह अलगडीहा थाना बगोदर जिला गिरिडीह का निवासी है.

पीड़िता की मेडिकल जांच बुधवार को सदर अस्पताल में करायी गयी. घर से रूठ कर निकली थी : जानकारी के अनुसार, गैंगरेप की शिकार युवती बनारस जिले की है. उसने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि झगड़ा होने पर वह रूठ कर घर से निकल गयी थी.

16 सितंबर की सुबह छह बजे बनारस से बस पकड़ कर स्टेशन आयी, तो पर्स बैग की चोरी हो गयी. खोजबीन करने लगी, तो दोनों बुजुर्ग लोगों ने मुङो बेटी कह कर मदद करने की बात कही. मैंने अपने भाई के यहां दादर मुंबई जाने की बात कही. दोनों लोग मुङो झांसा देकर बनारस स्टेशन से मुगलसराय ले आये. यहां से ट्रेन से कोडरमा ले आये. आरोपियों ने कहा कि मेरा घर पास में है, नहाधोकर तुम्हें गाड़ी पकड़ा देंगे.

दोनों मुङो पैदल ही महुआदोहर जंगल की ओर ले गये और मुझसे बारीबारी से दुष्कर्म किया. शक होने पर दामोदर महिला मंडल की सदस्यों ग्रामीणों ने रोका, तो दोनों ने बताया कि यह मेरी बेटी है. मैंने गांववालों को सबकुछ बता दिया, तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें