बेंगाबाद : बेंगाबाद पुलिस ने बुधवार को दो अलग–अलग कांड के तीन फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि भलकुदर गांव से छोटकी देवी (पति नुनूराम किस्कू) व बड़की देवी (बाबूलाल किस्कू) को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों पर कांड संख्या 79/2012 में जमीन विवाद को ले मारपीट करने का आरोप है. इसके अलावा दहेज के लिए पत्नी की हत्या के आरोप में पति दामोदर राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. चिकित्सीय जांच के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है.