Advertisement
नेतरहाट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 29 से
गिरिडीह : नेतरहाट विद्यालय व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की प्रवेश परीक्षा 29 व 30 मई को होगी. इसके लिए गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. नेतरहाट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 106 व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की प्रवेश परीक्षा में 56 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शरीक होंगे. प्रवेश परीक्षा […]
गिरिडीह : नेतरहाट विद्यालय व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की प्रवेश परीक्षा 29 व 30 मई को होगी. इसके लिए गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. नेतरहाट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 106 व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की प्रवेश परीक्षा में 56 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शरीक होंगे.
प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने 27 मई को अपने कार्यालय में केंद्राधीक्षकों की एक बैठक बुलायी है. उन्होंने केंद्राधीक्षक को व्यवस्था व वीक्षकों की सूची लेकर बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
तीन स्कूलों में चलेंगे व्यावसायिक पाठय़क्रम
डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि मानव संसाधन विकास विभाग ने व्यावसायिक पाठय़क्रम के संचालन के लिए तीन स्कूलों का चयन किया है.
गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय में पूर्व से ही व्यावसायिक पाठय़क्रम चलाये जा रहे हैं, जबकि सरकारी निर्देश के अनुरूप धनवार प्लस टू उच्च विद्यालय व चरघरा प्लस टू उच्च विद्यालय में व्यावसायिक पाठय़क्रम चलेंगे.
उन्होंने कहा कि इसके संचालन हेतु विभाग ने 23 मई को रांची में एक दिवसीय प्रशिक्षण आहूत किया है. उक्त प्रशिक्षण में उनके अलावा तीनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक भाग लेंगे. इसकी सूचना सभी प्रधानाध्यापकों को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement