13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचीबद्ध मामलों की त्वरित सुनवाई

अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में जुटे फरियादी गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. अनुमंडल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता सदर एसडीओ जुल्फिकार अली ने की. मौके पर नोडल पदाधिकारी सह कोषागार पदाधिकारी राजीव रंजन, अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक नरेश […]

अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में जुटे फरियादी
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. अनुमंडल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता सदर एसडीओ जुल्फिकार अली ने की.
मौके पर नोडल पदाधिकारी सह कोषागार पदाधिकारी राजीव रंजन, अनुमंडल कार्यालय के प्रधान लिपिक नरेश चंद्र राम समेत कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. प्रधान लिपिक श्रीराम ने बताया कि बुधवार को आयोजित जनता दरबार में एक भी मामले सूचीबद्ध नहीं किये गये. कहा कि जो मामले आये थे, वे प्रखंड से संबंधित थे. इसलिए उन्हें प्रखंड में आयोजित जनता दरबार में आवेदन देने को कहा गया.
इधर, सदर प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार ने की. जनता दरबार में कुल छह मामले सूचीबद्ध हुए. इसमें प्रमुख रूप से चापाकल के दो व पेंशन के चार मामले सूचीबद्ध हुए. बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि जनता दरबार में सूचीबद्ध मामलों की जांच कर त्वरित निस्पादन किया जायेगा. मौके पर बीपीओ हेमलता कुमारी, विभागीय लिपिक हरीशचंद्र रजक आदि मौजूद थे.
तिसरी प्रतिनिधि के अनुसार तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को जनता दरबार लगाया गया.इसकी अध्यक्षता बीडीओ मो कयूम अंसारी ने की. हालांकि बुधवार के जनता दरबार में काफी कम आवेदन आये. लेकिन विभिन्न विभाग के पदाधिकारी जनता दरबार में उपस्थित थे. भाजपा नेता सुरेश सिंह ने पेयजल समस्या से अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया.
उन्होंने अपने आवेदन में तिसरी की पानी टंकी से जलापूर्ति शुरू करने की मांग की. चंदौरी के एक व्यक्ति ने वृद्धा पेंशन व अन्य ने दो चापाकल की मरम्मत का आवेदन दिया. बीडीओ मो कयूम अंसारी ने कहा कि जनता दरबार में आयी समस्याओं की सुनवाई हर हाल में की जायेगी.
मौके पर सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, बीइइओ बलवंत सहाय, वनपाल जीत नारायण सिंह, जेइ अशोक भार्गव व हिमांशु शेखर सिंह, जन सेवक ऋषिकांत कुमार, देवेंद्र कुमार मंडल, प्रदीप कुमार, मो इरफान, मो इकबाल, कपिल टुडू, सीडीपीओ कार्यालय के सहायक प्रमोद कुमार आदि थे.
डुमरी. डुमरी अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय व सीडीपीओ कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया. अनुमंडल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल उपस्थित थे.
यहां कोई भी ग्रामीण अपनी समस्या लेकर नहीं पहुंचा. वहीं प्रखंड कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में बीडीओ मनोज कुमार की उपस्थिति में ग्रामीणों के तीन आवेदन मिले. अंचल कार्यालय में लगे जनता दरबार में सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर की उपस्थिति में एक ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आया.
सीडीपीओ कार्यालय के जनता दरबार में सीडीपीओ कार्यालय की उपस्थिति में तीन ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिये. इनमें दो नि:शक्तों की पेंशन व एक नि:शक्त प्रमाण पत्र से संबंधित था.
बिरनी. बिरनी प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन बुधवार को किया गया़ इस दौरान लोगों ने जन समस्याओं से संबंधित कई आवेदन दिये.
यमुना पासवान ने पंडरिया पंचायत के रूपायडीह गांव में संचालित मुर्गी फार्म को हटाने की मांग भी की. आवेदक ने कहा कि गांव के बीच मुर्गी फार्म संचालित होने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. अंचलाधिकारी शशिकांत सिकंर ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ विजय कुमार, पर्यवेक्षिका देवंती यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें