Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर राइस मिल संचालक से मारपीट
मुफस्सिल थाना में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के गादी श्रीरामपुर के पास सोमवार की रात को कुछ लोगों ने राइस मिल संचालक जय प्रकाश अग्रवाल के साथ मारपीट की. घटना में जयप्रकाश को चोट आयी है. उन्होंने मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
मुफस्सिल थाना में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के गादी श्रीरामपुर के पास सोमवार की रात को कुछ लोगों ने राइस मिल संचालक जय प्रकाश अग्रवाल के साथ मारपीट की. घटना में जयप्रकाश को चोट आयी है. उन्होंने मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में जयप्रकाश ने कहा है कि गादी श्रीरामपुर के रहनेवाले शंभु सिंह, पुरनानगर के रहनेवाले रतन तिवारी और चुंजका के रहनेवाले वाहीद पिछले कई दिनों से रंगदारी मांग रहे थे. सोमवार की रात को जब वह अपने मिल से वापस गिरिडीह लौट रहा था तो रास्ते में तीनों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की गयी.
जयप्रकाश का कहना है कि मारपीट करनेवालों ने उससे 20 हजार रुपये भी छीन लिये. मुफस्सिल पुलिस का कहना है कि जयप्रकाश के साथ मारपीट की गयी है, मामले में तीन लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement