17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से भरी बस पलटी, छह की मौत

हादसा. गिरिडीह के गुजियाडीह के पास घटी घटना गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी पथ पर गुजियाडीह के पास सड़क हादसे में गुरुवार को छह यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 18 यात्री घायल हो गये. बोकारो से गिरिडीह आ रही यात्री बस घटनास्थल पर पलट गयी. मृतकों में मां व दो बेटियां भी शामिल थीं. शिवम बस […]

हादसा. गिरिडीह के गुजियाडीह के पास घटी घटना

गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी पथ पर गुजियाडीह के पास सड़क हादसे में गुरुवार को छह यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 18 यात्री घायल हो गये. बोकारो से गिरिडीह आ रही यात्री बस घटनास्थल पर पलट गयी.

मृतकों में मां व दो बेटियां भी शामिल थीं. शिवम बस (जेएच 11ए/6747 नंबर) रोजाना बोकारो से गिरिडीह की ओर चलती है. आज पूर्वाह्न् 10.10 में जब बस मुफस्सिल थाना इलाके के गुजियाडीह मोड़ के पास पहुंची, तो चालक ने ब्रेक मारा. इसके बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और वह बीच सड़क पर ही पलट गयी. बस काफी तेज रफ्तार में थी. वाहन के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. इसी बीच गिरिडीह से मधुबन कल्याण निकेतन स्थित सीआरपीएफ कैंप जा रही सीआरपीएफ 154/एफ बटालियन के सहायक समादेष्टा विक्रम प्रताप सिंह की नजर इस दुर्घटनाग्रस्त बस पर पड़ी.

श्री सिंह जवानों के साथ बस में फंसे यात्रियों को निकालने में जुट गये. सहायक समादेष्टा ने ही मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही डीएसपी शंभु कुमार सिंह, अनि अजय कुमार साहू, एमके सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे. सीआरपीएफ , पुलिस के जवानों व अधिकारियों ने यात्रियों को बस से निकाला और सभी को सदर अस्पताल भेजा.

पुलिस-सीआरपीएफ ने निभाया फर्ज : सीआरपीएफ 154/एफ के सहायक समादेष्टा ने जवान संतोष बीके, अतुल चंद्र, वेंक्टेश, मोहन चंद्र शर्मा, गोविंद के साथ मिलकर बस में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजने में सहायता की.

अनि अजय कुमार साहू के साथ मिल कर घायलों को बस से निकाला और पुलिस वाहन तथा आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर घायलों को अस्पताल भेज गया. व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो और घायल तथा मृतक के परिजनों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए एसपी कुलदीप द्विवेदी ने नगर थाना प्रभारी को भी चौकस किया. थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा के साथ अनि सोनू कुमार चौधरी भी मौजूद थे. मृतकों का पोस्टमार्टम जल्द हो, इसके लिए पुलिस पदाधिकारी डटे थे. डीएसपी शंभु कुमार सिंह भी सदर अस्पताल में मौजूद थे.

घटना के बाद दिखी प्रशासन की चौकसी

बस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. डीसी के निर्देश पर डीडीसी वीरेंद्र भूषण, एसडीओ जुल्फिकार अली, सीओ लखिराम बास्के, बीडीओ अशोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गये. अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर यातायात को सामान्य किया. घटनास्थल के बाद अधिकारी सीधे सदर अस्पताल पहुंचे. वहां डीडीसी श्री भूषण ने सीएस एस सान्याल को घायलों का त्वरित इलाज करने का निर्देश दिया. जिन लोगों को रेफर किया गया, उनके लिए तुरंत ही एंबुलेंस मंगायी गयी. गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए धनबाद भेजा जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें