पीरटांड़ : गिरिडीह–डुमरी मुख्य मार्ग में लूट की योजना बनाते तीन संदिग्ध लुटेरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. बताया जाता है कि लुटेरों के पास से टॉर्च, टांगी व बम बनाने का सामान भी मिला.
इसके बाद इन कथित लुटेरों की ग्रामीणों ने पिटाई भी की. पिटाई करने के बाद पंचायत बुलायी गयी, जिसमें तीनों लुटेरों के परिजनों को भी बुलाया गया और आगे से ऐसी हरकत नहीं करने के एकरारनामा के बाद तीनों को छोड़ा गया. बताया जाता है कि गिरिडीह–डुमरी सड़क पर आये दिन लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. लूट होने के बाद यहां के ग्रामीणों को पुलिस शक की निगाह से देखती है.
ग्रामीणों ने लुटेरों पर निगाह रखने की योजना बनायी. मंगलवार की रात को उक्त मार्ग पर लूट की योजना बनाते तीन लोगों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. पकड़े गये लुटेरों में टुंडी थाना क्षेत्र व पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कथित अपराधी शामिल थे. बुधवार को चंपानगर में ग्रामीणों की एक पंचायत हुई. पंचायत में चंपा नगर के कई गांव के ग्रामीण, टुंडी थाना क्षेत्र के डंडाटांड़ व पीरटांड़ थाना क्षेत्र के धजाटांड़ के ग्रामीण भी पहुंचे.
अपराधियों के परिजनों को भी बुलाया गया. पंचायत में लुटेरों ने बताया कि उनके गिरोह का सरगना जनम नाम का व्यक्ति है और वे लोग टुंडी रोड, बोकारो रोड तथा डुमरी रोड में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इनके गिरोह में पीरटांड़ के बोनासिंघा व सिकदारडीह के भी कुछ अपराधी शामिल हैं. बैठक के दौरान इन तीनों को सख्त हिदायत दी गयी कि यदि आगे से इस मार्ग में लूट की घटना हुई तो ग्रामीण इन्हें छोड़ेंगे नहीं. इन लोगों से ग्रामीणों ने एक बांड भी भरवाया.
बांड में यह भी जिक्र किया गया है कि यदि ये लोग लूट करते हैं या फिर जिन लोगों ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ा है, उनके साथ कोई घटना होती है तो इन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. इधर, इस मामले पर पीरटांड़ थाना के एसआइ बीके प्रधान ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.