राजधनवार : गुरुवार रात बुधुवाडीह खानकाह गेट की महिला शबनम खातून पति इमरान अंसारी को प्रसव के लिए रेफरल हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. लेकिन चिकित्सक मौजूद नहीं थे, नर्सो ने उपचार किया.
सुबह जब महिला चिकित्सक आयी तो उसने बड़े ऑपरेशन की जरूरत बतायी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एक दिन बाद ऑपरेशन किये जाने की बात कही. कहा कि कल सजर्न प्रवीण कुमार आयेंगे तब ऑपरेशन होगा.
इधर, महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही और गर्भस्थ बच्चे का कुछ अंग जब बाहर निकल कर फंस गया तो मजबूरी में उसे हॉस्पिटल के समीप ही एक निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया. वहां मामूली ऑपरेशन से बच्च तो बाहर निकल गया, लेकिन जिंदा नहीं रहा. हंगामा हुआ तो बात विधायक तक पहुंची.
उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएस गिरिडीह से निजी क्लिनिक संचालन में मस्त व ड्यूटी के प्रति लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की. बताया कि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. इधर, इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को डॉ प्रवीण कुमार के आने पर ऑपरेशन किया जाना था.
लेकिन महिला के परिजन बगैर जानकारी दिये उसे कब हॉस्पिटल से ले गये किसी को कुछ पता भी नहीं चल पाया. धनवार विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने धनवार स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.