15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों में लगी आग हजारों का नुकसान

राजधनवार : धनवार के जरीसिंगा में रविवार की सुबह चाको पासवान के घर में आग लग गयी. इस घटना में एक कमरा व बरामदा सहित बड़ी मात्र में अनाज व घरेलू सामान जल गये. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह पांच-सवा पांच बजे जब गांव वाले जागे तो चाको […]

राजधनवार : धनवार के जरीसिंगा में रविवार की सुबह चाको पासवान के घर में आग लग गयी. इस घटना में एक कमरा व बरामदा सहित बड़ी मात्र में अनाज व घरेलू सामान जल गये.
आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह पांच-सवा पांच बजे जब गांव वाले जागे तो चाको पासवान के घर से आग की लपटें निकलते देखा. शोर मचाने पर सैकड़ों लोग जमा हो गये. आनन-फानन में दो डीजल पंप सेट लगा कर लगभग एक घंटे में आग पर तो काबू पाया गया. इस घटना में कमरे में रखा चावल, गेहूं, आलू, कपड़ा व अन्य घरेलू सामान जल गये. पंसस मनोज पासवान ने बताया कि चाको पासवान मजदूरी कर अपना परिवार चला रहा है. गरीब होने के बावजूद बीपीएल सूची में उसका नाम भी दर्ज नहीं है.
आग बुझाने पहुंचे लक्ष्मी राम, विकास राम, सुरेश पासवान, राजकुमार पासवान, विनोद पासवान, उमेश साव, राजकुमार साव, अशोक पांडेय आदि ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मदद देने की मांग की है. इधर, धनवार के आदर्श ग्राम गादी में सुरेंद्र कांदु के घर में आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों की तत्परता व सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक पूरी गृहस्थी जल चुकी थी.
परिवार के समक्ष घटना के बाद रहने-खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. हालांकि ग्रामीण सहयोग भी कर रहे हैं. जिप सदस्य नीलम देवी, अनिल राय, नकुल राय, मुखिया मनोरमा देवी आदि ने आपदा राहत से मदद दिलाने का भरोसा दिया है. सुरेंद्र कांदु का नाम बीपीएल सूची में भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें