गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के पचंबा कोयरीटोला में मंगलवार की रात को दो खपरैल के घरों में आग लग गयी. इससे दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. बताया जाता है कि बीती रात लगभग दो बजे राजकुमार महतो के घर में आग लगी.
राजकुमार के घरवाले जगे और शोर मचाना शुरू ही किया कि इस बीच नागेश्वर महतो के घर में भी आग लग गयी. मामले की सूचना पूर्व वार्ड पार्षद सदानंद वर्मा ने दमकल विभाग को भी दी, परंतु दमकल की टीम रात में नहीं पहुंची.
स्थानीय राजू वर्मा, मनोज वर्मा, कृष्ण बल्लभ, रंजीत, दीपू, रमेश आदि ने किसी तरह दोनों घरों में लगी आग पर काबू पा लिया. भुक्तभोगी राजकुमार महतो व नागेश्वर महतो ने बताया कि आग लगने से घर में रखे धान, चावल, गेहूं समेत कई सामान जल गये. दोनों का कहना है कि इस आगजनी से लगभग दो लाख रुपये की क्षति हुई है.