हनुमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर निकाली गयी भव्य शोभा यात्र
गिरिडीह : महावीर सेवा समिति द्वारा आयोजित हनुमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शुक्रवार को जेपी चौक स्थित हनुमान मंदिर से भव्य शोभा यात्र निकाली गयी. शोभा यात्र के पूर्व मंदिर प्रांगण में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की कतार लगी हुई थी. इस दौरान भक्तों ने हनुमान जी की पूजा की. शोभा यात्र में शामिल लोगों ने कालीबाड़ी चौक, पदम चौक, शिव मुहल्ला, बड़ा चौक मकतपुर चौक आदि का भ्रमण किया. इसके बाद सभी लोग पुन: मंदिर परिसर पहुंचे.
शोभा यात्र के दौरान झांकी भी निकाली गयी. राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान, मां काली, शिव-पार्वती समेत कई देवताओं का भेस धारण कर लोग चल रहे थे. शोभा यात्र के दौरान बारिश भी होने लगी लेकिन भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं देखी गयी. शोभा यात्र के दौरान भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया.
इसके बाद शाम को प्रवचन के दौरान शुक्रवार को साध्वी शांति श्रेया शास्त्री ने राम विवाह की कथा भक्तों को सुनायी. शोभा यात्र में समिति के राजेंद्र बर्मन, राजन सोनू, बबलू विश्वकर्मा, त्रिभुवन दयाल, सतीश कुंदन, दिनेश अग्रवाल, बबलू मोदी, मनोज कुमार, शीलधर प्रसाद, बिट्टू, रंजीत विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा, संजीत राम, छोटू विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, संजय गुप्ता, संदीप कुमार, भीम राम, नीतीश आनंद, रवींद्र पाठक, विनोद शर्मा, पवन, रवि, मुकुल, शिवचरण, गौतम पाठक समेत कई लोग शामिल थे.