23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलो बुलावा आया है, माता..

गिरिडीह : शुक्रवार की रात पांडेयडीह में भक्ति जागरण कार्यक्रम की धूम रही. सार्वजनिक मां मनसा पूजा समिति ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्घाटन स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि नुनूलाल मरांडी, झाविमो जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौधरी, समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा, महेश राम आदि […]

गिरिडीह : शुक्रवार की रात पांडेयडीह में भक्ति जागरण कार्यक्रम की धूम रही. सार्वजनिक मां मनसा पूजा समिति ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. उद्घाटन स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर सांसद प्रतिनिधि नुनूलाल मरांडी, झाविमो जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौधरी, समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा, महेश राम आदि मौजूद थे. भक्ति जागरण कार्यक्रम में कलाकार धीरज पांडेय के गीत चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ने धूम मचा दी. गीत को सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे और ताली बजा कर कलाकार के हौसले आफजाइ की. धीरज पांडेय ने अपने गीतों के जरिये समा बांध दिया.

उनके साथ धनबाद कीस्वाती, विष्णुगढ़ की गुंजा, प्रेमी जी बंकिम वर्मा ने अपने गीतों के जरिये श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. देर रात तक श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे. स्थानीय विधायक श्री शाहाबादी ने कहा कि इस सुदूर क्षेत्र में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर समिति के लोगों ने सराहनीय कार्य किया है.

विधायक ने समिति के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में सहयोग करने की वचनबद्धता दोहरायी. मौके पर समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा, प्रदीप पासवान, राजेश वर्मा, निरंजन वर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, मनोज तांती, शैलेंद्र सिंह, सुनील राम, वकील दास, प्यारे लाल दास आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन एजाज अहमद सोनू ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें