23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण पर बोला हल्ला

जिला कांग्रेस कार्यालय से निकला जुलूस, डीसी कार्यालय को घेरा गिरिडीह : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ गुरुवार को युवा कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. कोडरमा लोस क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने केंद्र […]

जिला कांग्रेस कार्यालय से निकला जुलूस, डीसी कार्यालय को घेरा
गिरिडीह : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ गुरुवार को युवा कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. कोडरमा लोस क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता को झूठा प्रलोभन देकर सत्तासीन हुई है.
चुनाव के वक्त भाजपा के नेता काला धन वापस लाने का दंभ भरते रहे, लेकिन सत्ता में आने के बाद न तो काला धन वापस आया और न ही बेरोजगारों के लिए रोजगार का सृजन हुआ. प्रधानमंत्री अपने देश में कभी-कभी ही रह रहे हैं,बाकी समय उनका विदेश दौरा में बीत रहा है. ऐसे में देश का भला कैसे होगा. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की गलत नीति व भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस करने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि देश में किसान आज आत्महत्या कर रहे हैं. खाद-बीज उपलब्ध कराना तो दूर की बात है, इस सरकार की नजर उनकी जमीन पर टिकी हुई है.
मोदी सरकार किसानों की जमीन को छीन कर पूंजीपतियों के हाथों में देना चाहती है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परदाफाश पदयात्रा के माध्यम से किया जायेगा. इससे पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाल कर कांग्रेसी गिरिडीह समाहरणालय पहुंचे. कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में भूमि अधिग्रहण बिल वापस लो लिखी तख्तियां लिए थे.
ये थे उपस्थित : घेराव कार्यक्रम में इंटक जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू, मो. ताजुद्दीन, रघुनाथ तिवारी, वंशीघर यादव, मो. वाहिद, रघुनंदन, गौतम सिंह, विमल कुमार, विनोद पासवान, रामदेव, मुन्ना, द्वारिका साहू, पुरुषोत्तम चौधरी, सुदामा राम, नरेंद्र सिंह, बच्चू राय, अवधेश राय, प्रदीप, राजेंद्र कुमार, सुकर पासी, चितो पासवान, निरंजन तिवारी, संजय सिंह, मो. मजहर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद एक शिष्टमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें