– प्रमोद अंबष्ट –
गिरिडीह : जिले के सैकड़ों विद्यालय में मध्याह्न् भोजन में चावल नहीं रहने के कारण एमडीएम बंद हो गया है. इससे सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति दर में भी कमी होती जा रही है.
चावल नहीं रहने से विद्यालय स्तर पर गठित ग्राम शिक्षा समिति की उप समिति सरस्वती वाहिनी संचालन समिति ने अपने हाथ खड़े कर लिये हैं. उनका कहना है कि चावल के लिए सरकार राशि मुहैया नहीं कराती है.
सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की संयोजिका व अध्यक्ष ने डीएसइ को त्रहिमाम संदेश भेजा है. उन्होंने अविलंब चावल आपूर्ति कराने की मांग की है. बताया जाता है कि जिले के किसी विद्यालय में चावल का स्टॉक कहीं शून्य हो गया है तो कहीं दो–चार किलो चावल बचा हुआ है.
शिक्षा विभाग में गठित एमडीएम सेल में प्रतिदिन मिल रही रिपोर्ट के अनुसार भी सरकारी स्कूलों में चावल का अभाव हो गया है. मंगलवार को एमडीएम सेल में भेजी गयी सूचना के अनुसार मंगलवार को करीब डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूलों में बच्चों के बीच मध्याह्न् भोजन परोसा नहीं गया और इसकी सूचना सेल को भेज दी गयी. सेल में पदस्थापित प्रभारी सह डिप्टी डीएसइ आरडी राम ने चावल मुहैया कराने के लिए अपने स्तर से सभी प्रकार के प्रयास करना शुरू कर दिया है.