जमुआ : जमुआ थाना क्षेत्र के मिशड्रीह उप्रावि व टीकामगहा उमवि में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर एमडीएम में प्रयुक्त होने वाले बरतन समेत कुरसी–टेबुल की चोरी कर ली. दोनों विद्यालय के सचिव द्वारा जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया दिया गया है.
तड़ित चालक की चोरी
भरकट्ठा : बिरनी प्रखंड क्षेत्र के उमवि ओरगो भवन में लगा तड़ित चालक रविवार देर रात को चोरी हो गया. इस संबंध में विद्यालय के सचिव बीरेंद्र शर्मा, ग्राशिस अध्यक्ष सुखदेव यादव, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैलाश यादव ने संयुक्त हस्ताक्षर कर बिरनी थाना, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अकलू दास को शिकायत पत्र दिया. स्थानीय लोगों ने विद्यालय प्रबंधक व स्थानीय पुलिस से जांच की मांग की है.