Advertisement
मनरेगा में 11 करोड़ का बनेगा लेबर बजट : बीडीओ
गिरिडीह : सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि मनरेगा में 11 करोड़ का लेबर बजट बनाया जायेगा. इसमें विभिन्न प्रकार की 225 योजनाएं शामिल हैं. बीडीओ ने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुआं, मिट्टी-मोरम का कार्य, जमीन समतलीकरण, तालाब निर्माण, मुर्गीपालन व बकरी पालन […]
गिरिडीह : सदर प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि मनरेगा में 11 करोड़ का लेबर बजट बनाया जायेगा. इसमें विभिन्न प्रकार की 225 योजनाएं शामिल हैं. बीडीओ ने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुआं, मिट्टी-मोरम का कार्य, जमीन समतलीकरण, तालाब निर्माण, मुर्गीपालन व बकरी पालन की योजनाएं ली गयी है.
उन्होंने कहा कि योजनाओं का चयन ग्राम सभा में किया गया है. सभी योजनाएं मनरेगा से जुड़ी हुई है. बीडीओ ने कहा कि सभी योजनाओं की एमआइएस इंट्री की जा रही है. मनरेगा में राज्य स्तर पर एक ही खाते से राशि निकासी करने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए मुखिया व पंचायत सचिव का डिजिटल हस्ताक्षर लिया जा रहा है. रविवार को नौ पंचायत सचिव व तीन मुखिया को डिजिटल हस्ताक्षर के लिए प्रखंड कार्यालय बुलाया गया है. इस संबंध में सभी पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवक को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement