21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धड़ल्ले से हो रही बालू तस्करी

डुमरी/इसरी बाजार : डुमरी प्रखंड में बालू की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है. निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी व डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारीटांड़ में कुछ लोग यह धंधा चला रहे हैं. बताया जाता है कि रांगामाटी में रेलवे गुमटी के बगल व डुमरी-बेरमो रोड के किनारे जमुनिया नदी से ट्रैक्टर से बालू लाकर […]

डुमरी/इसरी बाजार : डुमरी प्रखंड में बालू की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है. निमियाघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी व डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारीटांड़ में कुछ लोग यह धंधा चला रहे हैं. बताया जाता है कि रांगामाटी में रेलवे गुमटी के बगल व डुमरी-बेरमो रोड के किनारे जमुनिया नदी से ट्रैक्टर से बालू लाकर जमा किया जाता है.
फिर यहां से ट्रक, 407 वेन व डंफर में लोड कर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों समेत धनबाद व बोकारो जिला के कई स्थानों पर भेजा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि गट्टीगढ़ा के समीप जमुनिया नदी से ट्रैक्टर में बालू निकालकर जमा किया जाता है. इसके बाद यहां से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों समेत धनबाद जिला के तोपचांची, कतरास, राजगंज आदि स्थानों में टक, वेन व डंफर से भेजा जा रहा है. यहां से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक बालू की तस्करी खुलेआम हो रही है. इधर, डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारीटांड़ में घुटवाली के समीप जमुनिया नदी से बालू लाकर जमा किया जाता है.
इसके बाद यहां से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही बोकारो जिला के फूसरो व बोकारो सहित धनबाद जिला के कतरास, राजगंज आदि स्थानों पर भेजा जा रहा है. बताया जाता है कि बरसात का मौसम शुरू होने से पहले प्रखंड के कई स्थानों पर कुछ लोग बालू जमा कर रखते हैं और जब नदी में पानी आ जाता है तो मनमाने कीमत पर बालू की बिक्री करते हैं.
जानकारों का कहना है कि बीते पांच-छह वर्षो से बालू की तस्करी का यह गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है. संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन इस ओर से उदासीन हैं. बताया जाता है कि प्रखंड के बालू घाटों से बालू की बिक्री का स्वामित्व सरकार के द्वारा किसी व्यक्ति या संस्था को नहीं दिये जाने का लाभ उठा कर कुछ लोग धनकुबेर बन रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें