गिरिडीह : रामनवमी को लेक र जिला प्रशासन ने पूरे जिला में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की थी. शहरी इलाके में जगह-जगह रैफ (रेपिड एक्शन फोर्स), राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के अलावा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. बिरनी में रैपिड एक्शन पुलिस के साथ जिला पुलिस के जवान सुरक्षा को देख रहे थे.
डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा व प्रभारी एसपी नवीन कुमार सिन्हा पूरे जिला के हर पल की जानकारी ले रहे थे. शहरी इलाके व मुफस्सिल इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को प्रशिक्षु आइपीएस अंशुमान कुमार, एएसपी कुणाल, एसडीओ जुल्फिकार अली, डीएसपी शंभु कुमार सिंह और विजय आशीष कुजूर देख रहे थे. शहरी इलाके में पुलिस निरीक्षक अमरनाथ व थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा के नेतृत्व में लगातार गश्त किया जा रहा था तो मुफस्सिल इलाके में पुलिस निरीक्षक रामलाल राम व थाना प्रभारी अजय कुमार साहू गश्त पर थे.
इसी तरह बिरनी में पूरी व्यवस्था की जिम्मेवारी डीडीसी दिनेश प्रसाद, एसडीपीओ राजकुमार मेहता और सरिया एसडीओ केके सिंह को दी गयी थी. तेतरिया-सलैयडीह में जुलूस के दौरान डीडीसी के नेतृत्व में सभी अधिकारी मौजूद थे. इसी तरह राजधनवार, तिसरी व गावां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी नजर रखे हुए थे. डुमरी इलाके में पूरी व्यवस्था पर एसडीओ पवन कुमार मंडल, निमियाघाट थाना प्रभारी आरके राणा के साथ डुमरी थाना प्रभारी भी नजर रखे हुए थे. जिले के विभिन्न स्थानों पर तैनात दंडाधिकारी से भी रिपोर्ट ली जा रही थी. सीसीटीवी फुटेज व वीडियोग्राफी का जिम्मा जन संपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा ने संभाल रखा था.