18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन..

गिरिडीह : जिले भर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके मंगल जीवन की कामना की. वहीं भाइयों ने भी बहन की रक्षा का संकल्प लिया. साथ ही कई उपहार भी दिये. इस दौरान चौक –चौराहों पर रक्षाबंधन के गीत बजते रहे. […]

गिरिडीह : जिले भर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनके मंगल जीवन की कामना की. वहीं भाइयों ने भी बहन की रक्षा का संकल्प लिया.

साथ ही कई उपहार भी दिये. इस दौरान चौकचौराहों पर रक्षाबंधन के गीत बजते रहे. दिन भर राखी बांधने का दौर चलता रहा. इस दौरान मिठाई दुकानों राखी की दुकानों में भीड़ देखी गयी. लोगों ने खूब मिठाइयां राखियां खरीदी. गिरिडीह मंडलकारा में बंदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहन सुबह ही पहुंच गयी.

देवरी प्रखंड में राखी बंधवाने का दौर दिन भर चलते रहा. राखी बंधवाने के बाद भाइयों ने उपहार भी दिये. जमुआ प्रखंड क्षेत्र में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इस दौरान लोगों ने मंदिरों में पूजाअर्चना भी की. झारखंडधाम, झारो नदी, जलीय सूर्य मंदिर, पंच मंदिर, बसेरियाधाम, मेदिनीटांड़ के वृंदावन, नरेशधाम में लोगों का तांता लगा रहा.

गुरु आश्रम स्कूल में रक्षाबंधन

गिरिडीह त्न पचंबा स्थित गुरु आश्रम पब्लिक स्कूल में बुधवार को रक्षाबंधन को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधी. स्कूल के निदेशक विनोद कुमार दास ने बताया कि भाईबहन का रिश्ता एक पवित्र रिश्ता होता है.

आज जरूरत है इस पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाये रखने की है. मौके पर सरयू कुमार दास, संजय कुमार बिरनवे, राम मनोहर प्रसाद, सुदिव्य कुमार कंधवे, मो अल्ताफ, युवराज सिंह, जीनत परवीन, साहिबा, प्रियंका कुमारी, शितवत सरोज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें