21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी है. घटना गुरुवार की है. हालांकि मामले को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, छिनतई व रंगदारी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष के कैलाशपति राणा ने कामदेव राय, […]

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी है. घटना गुरुवार की है. हालांकि मामले को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, छिनतई व रंगदारी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

एक पक्ष के कैलाशपति राणा ने कामदेव राय, सत्यदेव राय समेत कई लोगों पर मारपीट करने और छिनतई का आरोप लगाया है, वहीं दूसरे पक्ष की ओर से दिवाकर कुमार दिनकर ने राजेंद्र राणा, कैलाशपति राणा समेत कई लोगों पर मारपीट, छिनतई का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

* डुमरी में भी मारपीट, एक घायल
निमियाघाट थाना क्षेत्र के असुरबांध में गुरुवार की रात भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने इसलाम अंसारी पर हमला बोल दिया. इस हमले में इसलाम अंसारी घायल भी हो गये है. घायल का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर निमियाघाट थाना में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इस संबंध में निमियाघाट पुलिस को दिये आवेदन में असुरबांध निवासी इसलाम अंसारी पिता रमजान अंसारी ने कहा कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे असुरबांध निवासी यूसुफ अंसारी, बालेडीह थाना क्षेत्र के डुमरो निवासी हबीब अंसारी, झिरकी निवासी सोराब अंसारी, इसलाम अंसारी, सदीक अंसारी व समशुद्दीन अंसारी मेरे घर पहुंचे और गाली-गलौज कर मुझे व मेरी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे.
उक्त लोगों ने धारदार हथियार से हमला भी कर दिया. इससे सिर फट गया. मामले को लेकर उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. निमियाघाट थाना प्रभारी आरके राणा ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें