Advertisement
गिरिडीह में प्रभारी एसपी ने पकड़ा अवैध ढिबरा लदा वाहन, दो गिरफ्तार
गिरिडीह : गिरिडीह के प्रभारी एसपी विजय आशीष कुजूर ने शनिवार को अहले सुबह नगर थाना इलाके के पचंबा में छापामारी कर अवैध माइका लदे एक वाहन को पकड़ा. वाहन चालक भागे राय (तिसरी) और महेश प्रसाद (मंशाडीह) को गिरफ्तार कर लिया गया. नगर थाना में पूछताछ करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को […]
गिरिडीह : गिरिडीह के प्रभारी एसपी विजय आशीष कुजूर ने शनिवार को अहले सुबह नगर थाना इलाके के पचंबा में छापामारी कर अवैध माइका लदे एक वाहन को पकड़ा. वाहन चालक भागे राय (तिसरी) और महेश प्रसाद (मंशाडीह) को गिरफ्तार कर लिया गया. नगर थाना में पूछताछ करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि प्रभारी एसपी श्री कुजूर को शनिवार की सुबह सूचना मिली थी कि तिसरी के वन क्षेत्र से अवैध ढिबरा का खनन कर एक वाहन में लादकर पचंबा भेजा जा रहा है. इसी सूचना पर प्रभारी एसपी ने कार्रवाई करते हुए पचंबा के समीप से वाहन को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान चालक भागे राय ने पुलिस को एक व्यक्ति का नाम भी बताया है. प्रभारी एसपी के अनुसार जब्त ढिबरा की कीमत लाखों रुपये है. उन्होंने बताया कि ढिबरा को तिसरी के इलाके से निकाल कर गिरिडीह के पचंबा की माइका फैक्टरी लाया गया था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तस्करी व अवैध खनन में कौन कौन से लोग शामिल हैं सभी को चिन्हित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement