18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरदा पहाड़ में लगी आग, बारूद भंडार बचा

मुसाबनी : सुरदा पहाड़ में रविवार दोपहर में अचानक आग लग गयी. आग साउथ सुरदा खदान तक पहुंच गयी थी. एचसीएल के दमकल कर्मियों ने साउथ सुरदा माइंस के सब स्टेशन, बारूद भंडार एवं शॉफ्ट को आग की चपेट में आने से बचाया. दोपहर करीब 12 बजे सुरदा पहाड़ में आग की लपटें देखी गयी. […]

मुसाबनी : सुरदा पहाड़ में रविवार दोपहर में अचानक आग लग गयी. आग साउथ सुरदा खदान तक पहुंच गयी थी. एचसीएल के दमकल कर्मियों ने साउथ सुरदा माइंस के सब स्टेशन, बारूद भंडार एवं शॉफ्ट को आग की चपेट में आने से बचाया. दोपहर करीब 12 बजे सुरदा पहाड़ में आग की लपटें देखी गयी.
देखते ही देखते आग सूखे पत्ते, झाड़ी एवं घास के कारण फैल गयी. आग तेजी से साउथ सुरदा खदान की तरफ बढ़ रही थी. खदान को आग से बचाने के लिए आनन-फानन में मऊभंडार से एचसीएल का दमकल मंगाया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना पाकर सुरदा खदान के सीनियर माइंस मैनेजर अनंग महापात्र भी पहुंचे. सुरदा माइंस से सटे फूस की झोपड़ियों तक आग फैलने की आशंका से ग्रामीण भयभीत थे.
दमकल का पानी तीन बार खत्म हुआ. मऊभंडार से पानी भर कर सुरदा खदान के आस पास के जंगल में लगी आग को बुझाया गया. इससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के समय दर्जनों कर्मचारी आवश्यक सेवा के लिए खदान के अंदर डय़ूटी में गये हुए थे.
झामुमो की बैठक आज
डुमरिया. डुमरिया के वन विश्रमागार में सोमवार को झामुमो की एक बैठक होगी. यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष मनोज मुमरू ने दी है. उन्होंने कहा कि बैठक में प्रखंड में रिक्त पड़े सचिव के पद पर किसी को मनोनीत किया जायेगा. संगठन की मजबूती के लिए विचार-विमर्श किया जायेगा. केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार के जनविरोधी कानून के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें