Advertisement
गिरिडीह की महिलाओं ने कहा : हम किसी से कम नहीं
गिरिडीह : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई आयोजन किये गये. अलग-अलग मंचों पर महिलाओं से कहा गया : अब तक के संघर्ष से हासिल सम्मान-गौरव खुशी तो देते हैं, पर अस्तित्व रक्षा के लिए यह काफी नहीं. महिलाओं से उनके साथ जारी अत्याचार, शोषण-प्रताड़ना से मुक्ति […]
गिरिडीह : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई आयोजन किये गये. अलग-अलग मंचों पर महिलाओं से कहा गया : अब तक के संघर्ष से हासिल सम्मान-गौरव खुशी तो देते हैं, पर अस्तित्व रक्षा के लिए यह काफी नहीं. महिलाओं से उनके साथ जारी अत्याचार, शोषण-प्रताड़ना से मुक्ति का संघर्ष तथा समानता-सम्मान की लड़ाई जारी रखने की अपील की गयी.
मेमसंस : एकजुटता के साथ बढ़ने की जरूरत
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेहनतकश महिला संघर्ष समिति के द्वारा रविवार को गादी श्रीरामपुर स्थित मजदूर संगठन समिति के कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अध्यक्ष मंडली का चयन किया गया. इसमें मुन्नी कश्यप, मार्टीना हेंब्रम, अरुणा देवी, मैनी देवी, वीपी रक्षित, नवीन सिंह, अमित यादव आदि शामिल थे.
लखन कोल द्वारा क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. प्रधान मुमरू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. कहा : आज महिलाओं को एकता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. अत्याचार, शोषण, जुल्म से मुक्ति के लिए महिलाओं को अभी और संघर्ष करना होगा. मुन्नी कश्यप ने कहा कि आज महिलाएं कहीं भी किसी से कम नहीं है. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है.
महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए मजदूर संगठन समिति सभी आंदोलन को तैयार है. वीपी रक्षित ने कहा कि महिलाओं पर सदियों से अत्याचार होता आ रहा है. आज देश में दहेज हत्या बहुत ज्यादा होती है. इन सब पर महिलाओं को गंभीरता पूर्वक सोचने की जरूरत है. कार्यक्रम को सफल बनाने में समी देवी, मूर्ति देवी, राबड़ी देवी, मीना देवी, अनीता देवी, शांति देवी, निर्मला देवी, चंदन टुडू, मनोज टुडू, बुटुलाल किस्कू, नवीन पांडेय, राजन तूरी, विनोद राय, बाजो राम समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement