Advertisement
उत्साह से लबरेज थे कार्यकर्ता
गिरिडीह : झामुमो के स्थापना दिवस को लेकर बुधवार को झामुमो कार्यकर्ता व समर्थकों का उत्साह चरम में दिखा. झामुमो नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ता व समर्थक गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में झंडा मैदान पहुंचे थे. कोई झंडा लेकर तो कोई पारंपरिक हथियार से लैस होकर समारोह में शामिल हुए. समारोह को लेकर […]
गिरिडीह : झामुमो के स्थापना दिवस को लेकर बुधवार को झामुमो कार्यकर्ता व समर्थकों का उत्साह चरम में दिखा. झामुमो नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ता व समर्थक गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में झंडा मैदान पहुंचे थे. कोई झंडा लेकर तो कोई पारंपरिक हथियार से लैस होकर समारोह में शामिल हुए.
समारोह को लेकर गिरिडीह-गांडेय, गिरिडीह-बेंगाबाद, गिरिडीह- जमुआ, गिरिडीह-डुमरी व गिरिडीह-टुंडी मार्ग पर दोपहर बाद से जाम सा नजारा दिखा. शाम तक पूरा झंडा मैदान झामुमो कार्यकर्ता व समर्थकों से खचाखच भर गया. रह-रह कर ढोल-नगाड़े की आवाज व वीर-शिबू जिंदाबाद, जय झारखंड आदि नारों से झंडा मैदान गुंजायमान हो रहा था.
देवरी. झामुमो के वरिष्ठ नेता कुर्बान अंसारी के नेतृत्व में देवरी प्रखंड से सैकड़ों कार्यकर्ता स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने गिरिडीह रवाना हुए. इस दौरान अलबेसियस हेम्ब्रम, गेबेरियल मरांडी, कालेश्वर मुमरू, श्यामलाल मुमरू, हीरालाल बेसरा, पौलुश हांसदा, टिरकू हांसदा, रज्जाक अंसारी, किशोर वर्मा आदि थे. इधर झामुमो के वरिष्ठ नेता अक्षय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हुए. मौके पर चुंगलो मुखिया दिनेश मंडल, सुखदेव यादव, वरूण साव, एकराम खान, लियाकत अंसारी, मंसूर अंसारी, अशोक वर्मा, दिगंबर वर्मा, परशुराम यादव शामिल थे.
गांडेय. झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में बुधवार को गांडेय से झामुमो कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए. झामुमो नेता संजय तिवारी, महालाल सोरेन, धनेश्वर मंडल, हलधर राय, मीडिया प्रभारी दिलीप मिस्त्री आदि के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता समारोह में शामिल हुए.
इधर अहिल्यापुर मोड़ से प्रखंड अध्यक्ष प्रधान हांसदा व बबली मरांडी के नेतृत्व में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक गिरिडीह पहुंचे. मौके पर भागवत सिंह, लीलाधर यादव, मोहन मुमरू, हीरालाल टुडू, नंदलाल मुमरू, अनिल टुडू, सदानंद राणा, जयप्रकाश पंडित, शंभु प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement