18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से हजारों की संपत्ति जली

बिरनी/राजधनवार : बिरनी थाना क्षेत्र के विराजपुर में रविवार की देर शाम सुखदेव राम के घर में अचानक आग लग गयी. इस हादसे में मकान समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी. भुक्तभोगी सुखदेव राम की पत्नी कलावती देवी ने बताया कि देर शाम को अचानक घर से धुआं निकलते देखा़ देखते ही […]

बिरनी/राजधनवार : बिरनी थाना क्षेत्र के विराजपुर में रविवार की देर शाम सुखदेव राम के घर में अचानक आग लग गयी. इस हादसे में मकान समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जल गयी. भुक्तभोगी सुखदेव राम की पत्नी कलावती देवी ने बताया कि देर शाम को अचानक घर से धुआं निकलते देखा़ देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे लेकिन तब तक घर जल चुका था़ उन्होंने बताया कि अगलगी की इस घटना में पुत्री की शादी के लिए रखे 60 हजार रुपये नगद समेत 25 भर चांदी के जेवर, आठ क्विंटल चावल, कांसा-पीतल के बरतन, आलू, गेहूं समेत कई कागजात जल गये. घटना की सूचना पाकर विधायक नागेंद्र महतो पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की़ उन्होंने दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता की और प्रशासन से मुआवजा दिलाने की बात कही.
मौके पर सुरेश दास, लक्ष्मण दास, कृष्णा पांडेय, राजेंद्र दास, सुरेंद्र पांडेय, चरकु रविदास, राजेंद्र दास समेत अन्य लोग उपस्थित थ़े इधर, धनवार थाना क्षेत्र के ग्राम दासेडीह में सोमवार को एक खपरैल मकान में आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति जल गयी. मिली जानकारी के अनुसार दासेडीह के रंजीत राय के घर सोमवार की सुबह बेटी की विदाई हो रही थी. विदाई के बाद घर में रखे बिचाली में किसी तरह आग लग गयी.
देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में लिया. हालांकि ग्रामीणों की मदद से दो डीजल पंप के सहारे जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में चावल, कपड़ा, एलक्ष्डी टीवी, बरतन, जेवर समेत 10 हजार रुपये नगद जल जाने की बात पीड़ित ने कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें