गिरिडीह. जिला कांग्रेस भवन में शनिवार को आयोजित उत्तरी छोटानागपुर के कार्यकर्ताओं की प्रमंडलीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के समक्ष कांग्रेसियों ने जमकर भड़ास निकाली. कांग्रेसियों ने कहा कि बड़े नेताओं का सहयोग नहीं मिलने के कारण काम करने में परेशानी हो रही है. बेरमो से आये प्रमोद कुमार ने कहा कि विधान सभा चुनाव में कई ऐसे लोगों को टिकट दिया गया, जिनका संगठन से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं रहा है.
इसी वजह से कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. चंदनकियारी से आये असगर अंसारी ने कहा कि पूर्व सरकार के शासनकाल में जो मंत्री रहे, उन्होंने कार्यकर्ताओं को कोई तरजीह नहीं दी. जन सवालों को लेकर पार्टी के पूर्व मंत्री द्वारा ही कार्यकर्ताओं के साथ टालमटोल किया जाता रहा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही होता रहा तो कार्यकर्ताओं का हौसला नहीं बढ़ पायेगा. हजारीबाग से आये कांग्रेसियों ने कहा कि जनसवालों को लेकर आंदोलन करने पर कार्यकर्ताओं को जेल जाना पड़ता है. लेकिन पार्टी के कोई नेता इसकी खबर नहीं लेते हैं. गिरिडीह के भी कई कांग्रेसियों ने संगठन के बाबत विस्तार से अपनी बातें रखीं. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने सबांे को भरोसा दिलाया कि अब नये सिरे से पार्टी कार्य कर रही है. संगठन के कार्यों में पारदर्शिता लाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है.