17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल ने किया कई गांवों का दौरा

चित्र परिचय : 27 – ग्रामीणों से बातचीत करते बाबूलाल, 28 – जले टावर को देखते बाबूलाल गावां. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को गावां प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया व ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान वे गावां, अमतरो, मंझने होते हुए जिबड़ी व पसनौर […]

चित्र परिचय : 27 – ग्रामीणों से बातचीत करते बाबूलाल, 28 – जले टावर को देखते बाबूलाल गावां. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को गावां प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया व ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान वे गावां, अमतरो, मंझने होते हुए जिबड़ी व पसनौर गांव पहुंचे जहां अगले सप्ताह नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव में पोस्टरबाजी की थी. साथ ही गांव में स्थित एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया था. पसनौर में श्री मरांडी ने ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें धैर्य बंधाया तथा ढांढ़स देते हुए कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वे प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां के लोगों ने काफी कुर्बानी देकर क्षेत्र में शांति की स्थापना की है. क्षेत्र को पुन: अशांत करने का प्रयास चिंता का विषय है. सरकार व प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए. उन्होंने पिहरा, मानपुर, जगदीशपुर, खेरडा, खरसान, गद्दर, माल्डा एवं पटना आदि गांवों का भी दौरा किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री राम यादव, सुरेश प्रसाद, उदय साव, रामचंद्र ठाकुर, अरविंद गुप्ता, संतोष भक्त, केशव प्रसाद यादव, सुजाता कुमारी, राजकुमार सिंह, ललित पांडेय, मो मेराजउद्दीन, राजेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने बासोडीह में आयोजित यज्ञ का भी उद्घाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें