डुमरी. डुमरी विधायक के निर्देश पर झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डुमरी रेफरल अस्पताल, केबी हाई स्कूल व कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रेफरल अस्पताल व केबी हाईस्कूल में कई वित्तीय अनियमितता पकड़ी. निरीक्षण के बाद झामुमो नेताओं ने कहा कि इस दौरान प्राप्त तथ्यों की जानकारी विधायक को देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया जायेगा. साथ ही रेफरल अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में कोरम पूरा किये बिना करीब चार लाख रुपये मूल्य की दवा सहित अन्य सामान की खरीदारी का मामला प्रकाश में आया. सामग्री की खरीदारी को लेकर समिति की दो बैठकें हुई और दोनों बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का हस्ताक्षर तक नहीं था. इस बाबत जब झामुमो नेताओं ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा से पूछा तो उन्होंने बताया कि वे हस्ताक्षर करना भूल गये थे. केबी हाई स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक के बिना करीब सात लाख तैंतीस हजार रुपये से बेंच व डेस्क की खरीदारी का भी मामला प्रकाश में आया. कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षिका सह वार्डन जलपाय सोय ने छात्राओं की परेशानी को देखते हुए एक चापाकल व मैदान के समतलीकरण की मांग रखी. प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, राजकुमार पांडेय, बरकत अली, डेगनारायण महतो, मुखिया राज कुमार महतो, कैलाश चौधरी, प्रवीण भदानी, संजय मेहता, संजय वर्मा आदि शामिल थे.
झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल व स्कूलों को किया दौरा
डुमरी. डुमरी विधायक के निर्देश पर झामुमो डुमरी प्रखंड कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डुमरी रेफरल अस्पताल, केबी हाई स्कूल व कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रेफरल अस्पताल व केबी हाईस्कूल में कई वित्तीय अनियमितता पकड़ी. निरीक्षण के बाद झामुमो नेताओं ने कहा कि इस दौरान प्राप्त तथ्यों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement