18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदगुंदा खुर्द : आमसभा में हंगामा, उलझे ग्रामीण

गिरिडीह : सदर प्रखंड के बदगुंदा खुर्द के पंचायत भवन स्थल चयन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को इसी विवाद को सलटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में एसडीएम संजय कुमार भगत व सदर बीडीओ उत्तम प्रसाद मौजूद थे. बैठक में भाजपा […]

गिरिडीह : सदर प्रखंड के बदगुंदा खुर्द के पंचायत भवन स्थल चयन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को इसी विवाद को सलटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा में एसडीएम संजय कुमार भगत सदर बीडीओ उत्तम प्रसाद मौजूद थे.

बैठक में भाजपा के सुखदेव साव ने पंचायत भवन को बदगुंदा खुर्द मुख्यालय में बनाने की बात कही और इसके लिए जमीन उपलब्ध रहने की भी बात कही. वहीं दूसरे पक्ष के प्रमोद राय ने कहा कि यहां का पंचायत भवन विवाद के कारण नहीं बनने दिया जा रहा है.

चार बार आम सभा हो चुकी है और बदगुंदा कला में पंचायत भवन बनाने का निर्णय हुआ. वहां काम भी शुरू कर दिया गया है. ऐसे में बदगुंदा कला में ही पंचायत बनना चाहिए. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एसडीएम श्री भगत ने वोटिंग कराने का निर्णय लिया. वोटिंग हुई जिसमें बदगुंदा कला के पक्ष में 208 लोगों ने अपना मत दिया.

जबकि बदगुंदा खुर्द के पक्ष में 170 लोगों ने अपना मत दिया. मतगणना होने के बाद एसडीएम वापस मुख्यालय गये. एसडीएम के जाते ही एक पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. दूसरे पक्ष द्वारा भी विरोध किया गया.

मामला बिगड़ता देख बीडीओ श्री प्रसाद उपस्थित पुलिस के जवानों को मामला शांत करने का निर्देश दिया, इसके बाद लोग शांत हुए. इस मौके पर मुखिया चांदमुनि देवी, पंसस मीना देवी, मधुसूदन प्रसाद सिंह, गिरधारी यादव, विनोद पंडित, प्रदीप शर्मा, जाकिर अली, इमामुद्दीन अंसारी, अरुण मुमरू, फुलचंद बास्के, जगदीश प्रसाद सिंह, इसाक अहमद, संजय यादव, हरि ठाकुर, फुलेंद्र यादव, नेमनारायण सिंह, धमेर्ंद्र मोहली, सन्नु कुमार, सांझो सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें