गिरिडीह : जीवनदान संस्था ने मंगलवार को मुंह के कैंसर से पीड़ित छह वर्षीया बच्ची ज्योति को इलाज के लिए दिल्ली भेजा. यह जानकारी जीवनदान संस्था के जिला संयोजक अरविंद कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि कोगड़ी गांव के कमल दास की पुत्री ज्योति का इलाज पांच साल से रिम्स, रांची में चल रहा था. वहीं चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स से एम्स नयी दिल्ली रेफर कर दिया.
उन्होंने बताया कि ज्योति के परिजनों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. इसी को देखते हुए संस्था ने आने–जाने का खर्च, दवा व इलाज आदि के लिए मंगलवार को दस हजार रुपये व अन्य जरूरी सामान देकर दिल्ली भेजा.