गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के मछली मुहल्ला के मो अफरोज ने नगर थाना में जीवन सरल एग्रो नामक ननबैंकिंग कंपनी के निदेशक समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है. आवेदन के आधार पर नगर पुलिस ने कांड संख्या 20/15 भादवि की धारा 420 व 34 के तहत कंपनी के निदेशक पति साव, सुखदेव साव, तुलसी प्रसाद गुप्ता, शंकर साहू व कंपनी के एजेंट मो अख्तर हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आवेदन में अफरोज का कहना है कि 25 सितंबर 2012 को उसके घर पर कंपनी के एजेंट बेंगाबाद के खंडौली के रहनेवाले अख्तर हुसैन पहुंचे. अख्तर ने बताया कि वह जीवन सरल एग्रो नामक ननबैंकिंग कंपनी के लिये काम करता है. आवेदक का कहना है कि एजेंट ने उसे बताया कि उसकी कंपनी में पैसा जमा करने पर रकम तीन वर्षों में दुगुनी हो जायेगी. आवेदक का कहना है कि इसके बाद एजेंट अख्तर ने उसे नगर थाना के समीप स्थित कंपनी के कार्यालय ले गया. कार्यालय में कंपनी के निदेशक मुफस्सिल थाना इलाके के बरहमोरिया निवासी पति साव के अलावा सुखदेव साव, तुलसी प्रसाद गुप्ता और शंकर साहू से भी मिलाया. चारों ने भी यह वादा किया की जमा करने के बाद रकम तीन वर्षों में दुगुनी हो जायेगी. इनके द्वारा भरोसा देने पर उसने 29 सितंबर 2012 को पांच लाख, 31 अक्तूबर 12 को तीन लाख व 28 नवंबर 12 को पांच लाख रुपये जमा किया. इसके अलावा तीन हजार रुपये प्रतिमाह का रेकरिंग खाता भी उसने उक्त ननबैंकिंग कंपनी में खुलवाया. आवेदक का कहना है कि अब उसे रकम नहीं दी जा रही है. इस संदर्भ में नगर थाना प्रभारी केएन सिंह ने बताया कि मो अफरोज के आवेदन पर कंपनी के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
BREAKING NEWS
ननबैंकिंग के पांच लोगों पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी
गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के मछली मुहल्ला के मो अफरोज ने नगर थाना में जीवन सरल एग्रो नामक ननबैंकिंग कंपनी के निदेशक समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है. आवेदन के आधार पर नगर पुलिस ने कांड संख्या 20/15 भादवि की धारा 420 व 34 के तहत कंपनी के निदेशक पति साव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement