बेंगाबाद : दहेज हत्या के दो आरोपियों को बेंगाबाद पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार गुल मोहम्मद मृतका का ससुर व मो मुस्तफा देवर है. थाना क्षेत्र के झबदाटांड़ में रविवार को गर्भवती हुसनी देवी की मौत हो गयी थी.
परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने थाना कांड संख्या 227/13 में मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि शीघ्र ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.