गिरिडीह. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सलाहकार समिति की बैठक हुई. इस दौरान आरसेटी के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में वर्ष 2015-16 के वार्षिक एक्शन प्लान का अनुमोदन किया गया. इस दौरान 26 प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगारों युवकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. डीसी ने कार्यक्रम में नये-नये प्रशिक्षण को शामिल कर बेरोजगारों को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद ने उम्मीदवारों की विवरणी मोबाइल नंबर के साथ अप टू डेट रखने की भी बात कही. जिला उद्योग केंद्र को नये क्रियाकलाप की जानकारी देने का सुझाव दिया गया . साथ ही आगामी बैठक में महाप्रबंधक को उपस्थित रहने का निर्देश डीसी ने दिया. आरसेटी भवन निर्माण के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदनबैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक डॉ. माधवेंद्र ने कहा कि बोकारो व गिरिडीह जिले में आरसेटी भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. निर्माण कार्य पूरा होने से प्रशिक्षणार्थियों को रहने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में डीसी ने आरसेटी भवन निर्माण का प्रस्ताव व व्यय की गयी राशि का भी अनुमोदन किया. धन्यवाद ज्ञापन आरसेटी के फैकल्टी बीएम झा ने किया. ये थे मौजूदमौके पर एलडीएम अरविंद कुमार, निदेशक आरएन प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड ए गौतम, परियोजना प्रबंधक कृष्ण मुरारी कुमार, पंकज कुमार सिंह, ग्रामीण बैंक के वरीय प्रबंधक शिव बालक साह, जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डीसी ने किया आरसेटी के कार्यक्रमों की समीक्षा
गिरिडीह. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सलाहकार समिति की बैठक हुई. इस दौरान आरसेटी के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में वर्ष 2015-16 के वार्षिक एक्शन प्लान का अनुमोदन किया गया. इस दौरान 26 प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगारों युवकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement