बेंगाबाद. जंगल बचाओ अभियान के तहत बुधवार को मोतीलेदा के बरमसिया गांव में उप मुखिया दिनेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में वन सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में बतौर अतिथि खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के पदाधिकारी एसके रवि उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जंगल को उजाड़ने में कथित लोग लगे हैं. इस पर अंकुश नहीं लगायी गयी तो वन भूमि मरुस्थल में बदल जायेगी. पेड़ काटने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जंगल की सुरक्षा को लेकर वन सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया जायेगा. पेड़ों की कटाई करने वालों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहित किया जायेगा, वहीं दोषी व्यक्ति को सीधे जेल भेजा जायेगा. उप मुखिया दिनेश कुमार वर्मा ने कहा कि जंगल नहीं रहेगा तो मानव जीवन पर संकट उत्पन्न हो जायेगा. गांव वालोें को शपथ लेनी होगी कि जंगल को हर हाल में बचाना है. इस दौरान जंगल बचाव अभियान में शामिल लोगों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्रामीणों को जागरूक किया. मौके पर वनपाल योगेंद्र कुमार शर्मा, रामेश्वर प्रसाद यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, महेश पांडेय, नागेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जंगल बचाओ अभियान के तहत ग्रामीणों ने की बैठक
बेंगाबाद. जंगल बचाओ अभियान के तहत बुधवार को मोतीलेदा के बरमसिया गांव में उप मुखिया दिनेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में वन सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में बतौर अतिथि खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के पदाधिकारी एसके रवि उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जंगल को उजाड़ने में कथित लोग लगे हैं. इस पर अंकुश नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement