गिरिडीह. विद्युत कटौती के खिलाफ झामुमो ने 21 जनवरी को भोरंडीहा स्थित डीवीसी पावर सब-स्टेशन की तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा निमियाघाट स्थित डीवीसी पावर सब-स्टेशन में भी तालाबंदी की जायेगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर झामुमो द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. इस संबंध में झामुमो के जिला सचिव संजय सिंह ने बताया कि भोरंडीहा में सुबह नौ बजे से तालाबंदी की जायेगी. इसके बाद झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया जायेगा. भोरंडीहा में आहूत कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो नेता सुदिव्य कुमार सोनू करेंगे. साथ ही निमियाघाट में डुमरी प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में तालाबंदी की जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन में 22 जनवरी को अनिश्चितकालीन चक्का जाम का कार्यक्रम आहूत है. कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक जगरनाथ महतो करेंगे. उन्होंने कहा कि डीसी और डीवीसी के अधिकारियों को बीस दिन पूर्व एक ज्ञापन देकर बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की गयी थी. लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. अब झामुमो ने आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है.
BREAKING NEWS
विद्युत कटौती के खिलाफ झामुमो की तालाबंदी कार्यक्रम आज
गिरिडीह. विद्युत कटौती के खिलाफ झामुमो ने 21 जनवरी को भोरंडीहा स्थित डीवीसी पावर सब-स्टेशन की तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा निमियाघाट स्थित डीवीसी पावर सब-स्टेशन में भी तालाबंदी की जायेगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर झामुमो द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. इस संबंध में झामुमो के जिला सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement