इसरी बाजार. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ डुमरी प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार को डुमरी डाकबंगला परिसर में हुई. प्रखंड अध्यक्ष डीलचंद महतो की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में मुख्य रूप से 21 जनवरी को जिला समाहरणालय में होने वाले शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध करने के संबंध में आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी.
बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि जिला कोड के आधार पर नियुक्ति नहीं होने का पारा शिक्षक इस प्रक्रिया का विरोध करेंगे. साथ ही निर्धारित तिथि को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने नहीं होने देंगे.
इसके लिए पारा शिक्षक हिंसक आंदोलन से भी परहेज नहीं करेंगे. पारा शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि पहले स्थानीय नीति को लागू किया जाये व टेट पास सभी पारा शिक्षकों को समायोजित किया जाय. इस मौके पर प्रयाग महतो, पोखन महतो, मनोज कुमार, टेकोचंद महतो, रजनीकांत, टेकलाल साव, महेंद्र पंडित, विनोद चौधरी, कोकिल साव, भुनेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, कलंदर अंसारी आदि उपस्थित थे.