देवरी. माओवादियों द्वारा आहूत 24 घंटे का झारखंड बंद देवरी प्रखंड में असरदार रहा. बंद का सर्वाधिक असर चतरो बाजार में देखा गया. बंद के मद्देनजर चतरो बाजार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ताला लटका रहा.
चतरो स्थित ट्रेकर स्टेंड से एक भी सवारी वाहन नहीं खुले. सड़कों पर इक्के-दुक्के वाहन ही नजर आये. साथ ही क्षेत्र के पेट्रोल पंप, बैंक, क्रेशर आदि का भी संचालन ठप रहा. इधर बंद को लेकर देवरी एवं भेलवाघाटी पुलिस सतर्क दिखी.