एक भी बच्चा छूटे ना : डीसीगिरिडीह. पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित डीसी के चेंबर में द्वितीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने की. उन्होंने 18 जनवरी को शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एस सान्याल ने बताया कि जिले भर में 1988 स्थैतिक पोलियो केंद्र का गठन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक दो प्रखंड पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं जो प्रत्येक घंटे प्रगति प्रतिवेदन जिला स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे. डीसी डॉ. वर्मा ने कहा कि सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी कम से कम 20 केंद्रों का निरीक्षण करें. साथ ही सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी भी निरीक्षण का कार्य करें. डीसी ने कहा कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए. यदि कोई व्यक्ति अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने से इनकार करता है तो उसे इसकी महत्ता बतायें तथा खुराक लेने का निवेदन करें. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, निदेशक डीआरडीए अवध नारायण प्रसाद, एसडीओ खोरीमहुआ रविशंकर विद्यार्थी, कार्यपालक दंडाधिकारी पारितोष ठाकुर तथा राजीव रंजन, एलआरडीसी शंकर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बीरू प्रसाद कुशवाहा समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ तथा अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
पल्स पोलियो कार्यक्रम को ले टास्क फोर्स की बैठक
एक भी बच्चा छूटे ना : डीसीगिरिडीह. पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित डीसी के चेंबर में द्वितीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने की. उन्होंने 18 जनवरी को शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement