18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 हजार परिवारों के बीच बंटेंगे धोती-साड़ी : एमओ

गिरिडीह. सदर प्रखंड के एमओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में 28,559 परिवारों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया जायेगा. इनमें 60 प्रतिशत लोगों को धोती व 40 प्रतिशत लोगों को साड़ी तथा लुंगी दिये जायेंगे. बुधवार को एमओ श्री सिन्हा ने सदर प्रखंड में डीलरों […]

गिरिडीह. सदर प्रखंड के एमओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में 28,559 परिवारों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया जायेगा. इनमें 60 प्रतिशत लोगों को धोती व 40 प्रतिशत लोगों को साड़ी तथा लुंगी दिये जायेंगे. बुधवार को एमओ श्री सिन्हा ने सदर प्रखंड में डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में डीलरों को समय पर लाभुकों के बीच खाद्यान्न व केरोसिन का भी वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न के उठाव के लिए प्रत्येक माह की दस तारीख तक ड्राफ्ट जमा हो जाना चाहिए. डीसी के निर्देश के आलोक में उन्होंने सभी पीडीएस दुकानों पर वितरण सह निगरानी समिति का गठन इसी सप्ताह करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि समय पर खाद्यान्न व केरोसिन का वितरण नहीं होने पर डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीलर राजकुमार राम, गोपाल विश्वकर्मा, बैजनाथ प्रसाद वर्मा, पंकज कुमार, अनवरी खातून, सुनीता देवी, मदन राम अग्रवाल, सीताराम महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें